IPL 2020 : Virat Kohli says he will never leave Royal Challengers Banglore in future|Oneindia Sports

2020-09-04 76

An IPL crown has eluded Kohli. RCB’s best IPL performance has been a runner-up finish, which they achieved twice, reaching the final in 2009 and 2016. But despite not getting his hands on the IPL trophy, Kohli has formed a special bond with the franchise that prevents him from switching sides. “It has been 12 years. It is such an amazing journey, so surreal. For a lot of people, it’s all about obvious we want to achieve the ultimate goal for the RCB. We have come close thrice but haven’t made it,” Kohli said in a video posted by RCB’s Twitter handle.

विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं. और भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने कामयाबी हासिल की है. पर जब बात आईपीएल की आ जाती है. तो कोहली फिसड्डी नजर आते हैं. आईपीएल में एक बार भी विराट कोहली खिताब नहीं जीता सके हैं. और सीजन दर सीजन उनकी असफलताओं पर सवाल खड़े हुए हैं. किसी का कहना होता है कि कोहली को कप्तानी के पद से हटाओ तो कोई कोहली की एबिलिटी पर ही सवाल उठाने लगता है. कई बार तो कोहली के आरसीबी छोड़ देने को लेकर भी अफवाहें उठी है. पर आरसीबी के कप्तान ने इस पर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने साफ कर दिया है कि वो कभी भी इस टीम को नहीं छोड़ेंगे.

#IPL2020 #ViratKohli #RCB